Balrampur News : कारीगरों को टूल किट वितरण कर किया गया सम्मानित

संवाददाता

बलरामपुर। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर उप्र के परम्परागत कारीगरों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेड जैसे हलवाई, कुम्हार, लुहार, राज मिस्त्री, टोकरी बुनकर व अन्य को टूल किट वितरण का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में एन0आई0सी0 सभागार में किया गया । इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ में विभिन्न ट्रेड के प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूल किट व मुद्रा योजना के अन्तर्गत ऋण वितरित किया। जनपद बलरामपुर में जिलाधिकारी श्री कृष्णा करुणेश व मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली द्वारा 05 कारीगरों को, जिसमें श्री अनुज कुमार को बढ़ई, श्री श्याम सुंदर को हलवाई, श्री राजू को हलवाई, श्री मोतीलाल को बढ़ई, श्री विक्रम विश्वकर्मा को बढ़ई का टूल किट वितरण कर सम्मानित किया गया । जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को उद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार किए जाने व योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिए जाने का निर्देश दिया गया। इस आयोजन में एन0आई0सी0 सभागार में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग व अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!