Balrampur News:विक्षिप्त नाबालिग बालिका से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के बलरामपुर में एक मानसिक रूप से बीमार आठ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के बारे में पता चलते ही गांव में सनसनी फैल गई। पीड़िता के परिवारजन ने पुलिस को सूचना दी। आरोपित कल्लू कश्यप को गिरफ्तार कर बालिका को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक के न होने से पुलिस बालिका को लेकर लौट आई। बुधवार को दिन भर जूझने के बाद देर शाम मेडिकल हो पाया।
मामला बलरामपुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम आठ वर्षीय बालिका अपने घर के बाहर खेल रही थी। वह मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। कल्लू उसे अकेला पाकर घर के पीछे बनी घारी में उठा ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। बालिका ने घर पहुंचकर परिवारजन को आपबीती सुनाई। परिवार के लोग उसे लेकर देहात कोतवाली पहुंच गए। कल्लू के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस रात में ही बालिका को लेकर मेडिकल कराने जिला महिला अस्पताल पहुंची। मेडिको लीगल के न होने से लौटना पड़ा। बुधवार सुबह गांव स्थित नहर के पास घूम रहे कल्लू को उपनिरीक्षक शंभू सिंह ने दबोच लिया। इसके बाद बालिका को लेकर पुलिस पुनः महिला अस्पताल गई। यहां ओपीडी खत्म होने के बाद देर शाम चिकित्सीय परीक्षण किया गया। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बालिका का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपित कल्लू गुरुवार को जेल भेजा जाएगा।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!