Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरBalrampur News:लग्जरी गाड़ियों से लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

Balrampur News:लग्जरी गाड़ियों से लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

संवाददाता

बलरामपुर। जिले की पुलिस ने लग्जरी गाड़ियों पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सरगना अयोध्या जिले के खंडासा थाना स्थित कोटिया खास गांव निवासी मनोज कुमार मौर्य के साथ गुजरात के बलसाड़ निवासी विकास पटवा व भगवान दास को गिरफ्तार किया है। लुटेरों के पास 72100 रुपये नकद, तीन लग्जरी गाड़ी, दो तमंचा व चार कारतूस बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों ने सादुल्लाह नगर कस्बा निवासी व्यापारी से एक लाख रुपये की लूट की बात स्वीकार की है। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पांच वर्ष से गुजरात के बलसाड जिले में एक साथ रहकर लग्जरी वाहनों से लूट की घटना को अंजाम देते थे। लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में आकर अपराध शुरू किया था। बीते दिनों सादुल्लाह नगर कस्बा में चप्पल व्यवसायी से एक लाख रुपये की लूट की थी। आरापितों ने बलरामपुर के साथ गोंडा जिले के नवाबगंज में भी लूट की घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें : हंगामे के बीच लेबर बजट पारित, 23 जिपं सदस्यों ने दिया इस्तीफा

Balrampur News:लग्जरी गाड़ियों से लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

गिरोह के सरगना मनोज कुमार मोर के खिलाफ सादुल्लाहनगर, तुलसीपुर व नवाबगंज थाना गोंडा में चार मुकदमे दर्ज हैं। इन्ही थानों में गुजरात के बलसाड़ जिला स्थित धमचाड़ी बेजलपुर सहयोगनगर निवासी भगवानदास के खिलाफ पांच व सेठियानगर निवासी रमेश पटवा के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह, रामदवन मौर्य प्रभारी निरीक्षक सादुल्ला नगर, निरीक्षक डीके सिंह प्रभारी स्वाट टीम, निरीक्षक चन्द्र हास मिश्र प्रभारी सर्विलान्स सेल, उप निरीक्षक राम अशीष व उमाकान्त मिश्रा, मुख्य आरक्षी रामू सरोज, आरक्षी गण बिरजू कुमार, अखिलेश कुमार, अम्बुज वर्मा, रोहित कुमार शुक्ला, अखिलेश यादव, विनोद यादव व लक्ष्मीकान्त शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : फारूक अब्दुल्ला की 12 करोड़ की संपत्ति जब्त

RELATED ARTICLES

Most Popular