Balrampur News:मिशन शक्ति जागरूकता वाहन को CDO ने दिखाई हरी झंडी
संवाददाता
बलरामपुर। सरकार की महत्वकांक्षी अभियान मिशन शक्ति के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनपद में बड़ी एलईडी वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर विकास भवन प्रांगण से मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली द्वारा जागरूकता एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह एलईडी वाहन गांव व कस्बों जाकर सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देगी व महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : डीएम ने किया अस्पतालों का औचक निरीक्षण