Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरBalrampur News:मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं ने अपनी पुलिस को जाना

Balrampur News:मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं ने अपनी पुलिस को जाना

संवाददाता

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे अभियान ’मिशन शक्ति’ के प्रचार प्रसार के लिए जनपद के थाना रेहरा बाजार, पचपेड़वा गौरा चौराहा व कोतवाली गैसड़ी में ’नो योर पुलिस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें थाना रेहरा बाजार में हनुमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, थाना पचपेड़वा में फजले रहमानिया इण्टर कालेज पचपेड़वा, ग्रामीण इंटर कालेज गौरा चौराहा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी बच्चों को थाने पर आमंत्रित करके उनको पुलिस विभाग के बारे में विभिन्न जानकारियां थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा दी गयीं। उनको ’मिशन शक्ति, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों, विभिन्न अभिलेखों, हथियारों, यातायात नियमों, डायल 112, वीमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, ट्वीटर सेवा आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया। बालिकाओं को बताया गया कि किसी के द्वारा अभद्र टिप्पणी, छींटाकशी, छेड़छाड़ या किसी अराजक तत्व द्वारा पीछा करने पर बिना डरे तत्काल यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवाओं से सहायता लें। वूमेन पावर लाइन 1090 के संबंध में बताया गया कि इस सेवा के तहत शिकायत सुनने वाली अधिकारी भी महिला अधिकारी होती है। इसमें शिकायतकर्ता का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि किसी के साथ शेयर नहीं किया जाता है। पूर्णतया गोपनीय रखते हुए सहायता की जाती है। जनपद के प्रत्येक स्कूल/कॉलेज के प्रांगण में पुलिस की तरफ से ’शिकायत पेटिका’ लगाई गई है। यदि किसी को कोई समस्या होती है तो तत्काल अपनी शिकायत लिखकर शिकायत पेटिका में डाल सकते हैं। उसे महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सप्ताह में दो बार खोलकर उसमें प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्रभारी निरीक्षक या क्षेत्राधिकारी स्तर से किया जाता है। थानों पर बच्चों के मन मे पुलिस विभाग को लेकर पल रही विभिन्न भ्रांतियों को दूर किया गया। इसके अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गैसड़ी द्वारा पुलिस बल के साथ कन्या इण्टर कालेज गैसड़ी में जाकर वहा छात्रों व छात्राओं को जागरूक किया गया।

Balrampur News:मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं ने अपनी पुलिस को जाना
RELATED ARTICLES

Most Popular