Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरBalrampur News:मण्डलायुक्त ने किया CHC तुलसीपुर का निरीक्षण

Balrampur News:मण्डलायुक्त ने किया CHC तुलसीपुर का निरीक्षण

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला लेखपालों को किया गया सम्मानित

संवाददाता

बलरामपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कोविड टीकाकरण सत्रों का सोमवार को निरीक्षण करने आए मण्डलायुक्त एसबीएस रंगाराव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर का औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर ने सबसे पहले कोविड वैक्सीनेशन का जायजा लेने के बाद सीएचसी तुलसीपुर का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मिली अव्यवस्थाओं को देखकर कमिश्नर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले लोगों को सरकार के मंशानुरूप चिकित्सीय सुविधा मिलनी चाहिए।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के तीन अस्पतालों में सिर्फ महिलाओं का कोविड टीकाकरण किया गया। इसके लिए जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर व उतरौला को चुना गया था। पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि महिला दिवस पर इन तीन अस्पतालों में सिर्फ महिलाओं का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए सिर्फ महिला स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई थी। सोमवार को मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा बलरामपुर पहुंचे। वह सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर पहुंच गए। कमिश्नर ने सबसे पहले कोविड वैक्सीनेशन का जायजा लिया। इसके पश्चात उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां मिली। जिसे सुधारने का निर्देश संबंधित अधीक्षक और सीएमओ को दिया। सीएचसी में साफ-सफाई को लेकर भी कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत मंडलायुक्त द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मिशन शक्ति अभियान के तहत तहसील तुलसीपुर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महिला पट्टाधारक को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मंडलायुक्त द्वारा महिला लेखपाल भावना गुप्ता, विभा सिंह, सरिता देवी, स्वाति त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह, तहसीलदार व अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

Balrampur News:मण्डलायुक्त ने किया CHC तुलसीपुर का निरीक्षण

क्या आप श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्य बनना चाहते हैं?

मित्रों, सादर नमस्कार!
जैसा कि आप अवगत हैं कि इन दिनों देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स से सम्बद्ध जिला इकाई गोण्डा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पुनर्गठन की प्रक्रिया प्रचलित है। पत्रकारों के इस विशिष्ट समूह को मुख्यालय के लगभग सभी वरिष्ठ पत्रकारों का समर्थन व सहयोग प्राप्त है। संगठन की प्रदेश इकाई द्वारा जानकी शरण द्विवेदी (9452137310) के संयोजन में एक संयोजक मण्डल का गठन किया गया है, जिसमें उमा नाथ तिवारी (7398483009) व राज कुमार सिंह (8318482987) शामिल हैं। सदस्यता अभियान शुरू है। यूनियन के अनेक वरिष्ठ साथियों के पास संगठन का फार्म उपलब्ध है। जिन पत्रकार मित्रों को हमारे संगठन की सदस्यता लेनी है, वे सदस्यता फार्म को पूर्ण रूप से भरकर पासपोर्ट आकार की एक फोटो, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की फोटो कापी के साथ 400 रुपए जमा करके सदस्य बन सकते हैं। होली से पूर्व नई कार्यसमिति के गठन का प्रयास है। शर्त यह है कि इच्छुक व्यक्ति किसी समाचार पत्र, चैनल अथवा पोर्टल से सक्रिय रूप से जुड़ा हो। हम आपको यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि भावी संगठन पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ने और उन्हें सम्मान दिलाने में सफल होगा। यहां यह बता देना समीचीन होगा कि हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी मल्लिकार्जुनैया जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी जी तथा राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पाण्डेय जी हैं। मल्लिकार्जुनैया जी का कन्नड़ पत्रकारिता में बड़ा नाम है। वह कनार्टक राज्य से हैं। हेमंत जी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और सम्प्रति राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हैं। परमांनद जी देश की राजधानी दिल्ली के निवासी तथा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं, जो हमेशा न्यायालय में पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ते रहते हैं।

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular