Balrampur News:बासी खाना खाने से दो सगी बहनों की मौत, 22 बीमार
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र में बासी खाना खाने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। वहीं उसी परिवार व रिश्तेदारी के 22 सदस्य बीमार हैं। बीमारों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिसमें कई महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी बीमार उल्टी-दस्त से पीड़ित बताए जा रहे हैं। गोण्डा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के लोग बलरामपुर जनपद के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर ग्रंट दतौली घाट में अपने रिश्तेदारी में गए हुए थे। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह उन लोगों ने बासी खाना खा लिया, जिसके बाद बक्सरा अज्ञाराम निवासी शिवकुमार की पुत्री अंजना (10) व रंजना (6) को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। दोनों को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रंजना की मौत मंगलवार देर रात हो गई वहीं अंजना की मौत बुधवार देर शाम इलाज के दौरान हो गई। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि सूचना मिली है कि दोनों बहनें बलरामपुर जनपद में अपने रिश्तेदारी में गई थीं। वहीं उनकी तबियत खराब हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी मौत हो गई।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310