Balrampur News:बाल श्रम व भिक्षार्जन में लगे 16 बच्चे पकड़े गए
रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला, बलरामपुर। बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत चाइल्ड हेल्पलाइन व महिला थाने की टीम ने होटलों, ढाबों व दुकानों पर काम करने वाले नाबालिग बच्चों को शुक्रवार को अभिरक्षा में ले लिया। कार्रवाई के बाद उतरौला आसाम रोड चौराहे से, तहसील गेट के पास से, फक्कड़ दास चौराहे, पर भीख मांगने वाले बच्चे भाग निकले। दो भीख मांगने वालों समेत कुल 16 बच्चों को टीम ने हिरासत में लिया। हांलाकि बच्चों को छुड़ाने के लिए अभिभावक व छुटभैया नेताओं ने काफी प्रयास किया, लेकिन टीम की दो टूक जवाब के बाद वे बगलें झांकते नजर आए। अधिकांश बाल मजदूरों की मजदूरी उनके पिता ही लेकर अपने गलत कामों में बरबाद कर देते है और बच्चों को अपने श्रम के एवज के बदले कुछ भी हासिल नहीं होता। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी ममता सिंह यादव ने बताया कि बाल अधिकारों के संरक्षण अधिनियम के तहत नाबालिग बालकों से मजदूरी कराना या काम लेना संज्ञेय अपराध है। इन बच्चों को इस लिए अभिरक्षा में लिया गया है ताकि उन्हें पढ़ाने लिखाने के साथ उनका कौशल विकास भी हो सके। इन सभी बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराने के बाद इन पर होने वाला पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। सीओ राधारमण सिंह, स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट के बी.पी. यादव, निर्मला सिंह समेत चाइल्ड हेल्पलाइन के विष्णु कुमार व वंदना कश्यप मौजूद रहे।
यह भी पढें : राज्यपाल से टकरा गये थे सीएम संपूर्णानंद
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310