Balrampur News:दस्तक अभियान के सफलता के लिए डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
जननी सुरक्षा योजना के तहत कम भुगतान पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
संवाददाता
बलरामपुर। कोविड-19 बचाव एवं रोकथाम एवं मार्च माह में संचालित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान की बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि माह मार्च में संचालित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के तहत आशा एवं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दिमागी बुखार संचारी रोग के प्रति संवेदीकरण व सर्वेक्षण किया जाएगा। इस अभियान के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा घर घर जाकर क्षय रोग के संभावित रोगियों की जानकारी प्राप्त करेंगे तथा क्षय रोग के लक्षणों वाले किसी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम, पता नोट करेंगे। घर घर भ्रमण के दौरान आशा कार्यकत्रियो द्वारा जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण से छूट गए बच्चों एवं व्यक्तियों के पंजीकरण की कार्रवाई की जाएगी तथा दिमागी बुखार के कारण दिव्यांग व्यक्ति के सूचना भी एकत्र की जाएगी। इसके अतिरिक्त संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान में 11 विभागों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनके द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक व अन्य कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा की दस्तक अभियान की जानकारी ग्रामों में लोगों को प्रदान किए जाने हेतु राजस्व विभाग द्वारा ग्रामों में मुनादी कराई जाए। पंचायती राज विभाग द्वारा गांव में व्यापक साफ सफाई अभियान व नगर विकास विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में व्यापक साफ- सफाई अभियान इस दौरान चलाया जाए। पशुपालन विभाग द्वारा सूकर पशुपालकों व पोल्ट्री उद्योगों को साफ-सफाई हेतु जागरूक किए जाने व सूकर पालन स्थल पर विक्टर नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को विभाग को सौंपी गई जिम्मेदारी की कार्य योजना बनाकर नोडल विभाग चिकित्सा विभाग को सांपे जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को विभागों के अधिकारियों को आपस में सामंजस्य बना कर कार्य किए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पूर्व में चले विशेष संचारी नियंत्रण अभियान में हुई कमियों को दूर करते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान का संचालन की जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सूकर पालको को साफ-सफाई हेतु विशेष ट्रेनिंग दिए जाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा के दौरान जननी सुरक्षा योजना में कम भुगतान पर अधिकारी द्वारा नाराजगी जताते प्रत्येक दिन भुगतान की समीक्षा किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अस्पतालों में चिकित्सा उपकरण खराब होने की शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके चिकित्सीय उपकरण सही कराए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाये जाने की कार्रवाई में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमन दीप डुली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय बहादुर सिंह, एसडीएम सदर रिया केजरीवाल, अपर सीएमओ डॉ. एके सिंघल, बीपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी केएम पांडेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अरुण कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह, डॉ. उपरांत डोगरे, यूनिसेफ जिला समन्वयक शिखा श्रीवास्तव, समस्त एमओआईसी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढें : राजकीय छात्रावास में सुविधाएं नदारद, छात्रों ने मुंह मोड़ा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310