Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरBalrampur News:डीजल व पेट्रोल लेना है, तो मास्क लगाकर आएं पेट्रोल पम्प

Balrampur News:डीजल व पेट्रोल लेना है, तो मास्क लगाकर आएं पेट्रोल पम्प

संवाददाता

बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बुधवार को नगर क्षेत्र में वीर विनय चौराहे पर आने-जाने वाले बिना हेलमेट व तीन सवारी मोटर साइकिल चालकों को रोककर यातायात नियमों के संबंध में अवगत कराया। साथ ही उन्हें हिदायत दिया कि नियमानुसार मोटर साइकिल वाहन पर चलें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने पैदल चलने वाले आम जनमानस, दुकानदारों, पेट्रोल पम्प कर्मचारियों को वर्तमान काल में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए मास्क लगाने की उपयोगिता के बारे में समझाया। उन्होंने पेट्रोल पम्प कर्मचारियों को हिदायत दिया कि जो भी वाहन चालक या स्वामी वाहन लेकर पेट्रोल या डीजल के लिए आता है, यदि मास्क विहीन है तो उसे डीजल और पेट्रोल न दिया जाए। प्रभारी यातायात व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया कि मोटरसाइकिल पर तीन सवारी और बिना हेलमेट लगाकर चलने वाले सवारियों तथा बिना मास्क लगाए भ्रमण सील व्यक्तियों विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।

Balrampur News:डीजल व पेट्रोल लेना है, तो मास्क लगाकर आएं पेट्रोल पम्प

यह भी पढ़ें : बुजुर्गों का सेवा न किया तो उनकी सम्पत्ति से हो सकते हैं वंचित

Balrampur News:डीजल व पेट्रोल लेना है, तो मास्क लगाकर आएं पेट्रोल पम्प
Balrampur News:डीजल व पेट्रोल लेना है, तो मास्क लगाकर आएं पेट्रोल पम्प
RELATED ARTICLES

Most Popular