Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाBalrampur News:जिला स्तरीय समाधान दिवस में आई 72 शिकायतें, छह निस्तारित

Balrampur News:जिला स्तरीय समाधान दिवस में आई 72 शिकायतें, छह निस्तारित

संवाददाता

बलरामपुर। कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुये संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तीनों तहसीलों में किया गया। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करते हुये किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा फरियादियों की समस्याएं सुनी गयी। उन्हांने प्राप्त प्रार्थना पत्रों का पारदर्शिता के साथ जांचकर संबन्धित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों को आइजीआरएस पोर्टल व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायतों का समय से व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जिलाध्किरी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभागवार लम्बित शिकायतों की समीक्षा की तथा तय सीमा के भीतर लम्बित शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नाली, चकारोट, अवैध कब्जा आदि की शिकायतों पर उप जिलाधिकारी को पुलिस व राजस्व की टीम बनाकर गांव जाकर मौके पर विवाद का निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों को समय से कार्यालय में बैठने व नियमित तौर पर जनसमस्याओं को सुने जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिये जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 72 प्रार्थना पत्र आये जिनमें से मौके पर 06 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अन्य मामलों का निस्तारण संबन्धित विभाग द्वारा जांच के उपरान्त ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल, सीएमओ डॉ0 विजय बहादुर सिंह, एसडीएम बलरामपुर सदर नागेन्द्र नाथ यादव, तहसीलदार शेख आलमगीर, तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसीलदार, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, पीडी अनिल कुमार, सीओ वरुण कुमार, उप निदेशक कृषि प्रभाकर सिंह, डीपीआरओ नीलेश कुमार, बीएसए डा. रामचन्द्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, डीआईओएस, अधिशासी अभियन्ता जलनिगम मनोज कुमार, अधिशासी अभियन्ता नलकूप जय प्रकाश ओझा, पीडब्ल्यूडी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एमके पाण्डेय व अन्य जिला स्तरीय/तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढें : सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत, दो गंभीर

तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार उतरौला में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने तहसील के संबन्धित समस्त अधिकारियों को फरियादियों की शिकायतें सुनने व उनका निस्तारण ससमय से करने का निर्देश दिया। तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 80 शिकायती प्रार्थना पत्र दिये गये, जिसमें से 09 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों का निस्तारण ऑनलाइन माध्यम से करने के लिए संबन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र, एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़, सीओ राधारमण सिंह, तहसीलदार रोहित कुमार मौर्य व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। तहसील तुलसीपुर संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में एसडीएम विनोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 43 प्रार्थना पत्र दिये गये जिसमें मौके पर 06 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। उन्होंने प्राप्त प्रार्थना पत्रों का अविलम्ब निस्तारण करने का निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिया। इस मौके पर एसडीएम विनोद कुमार सिंह, सीओ उदयराज, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढें : DM ने रोका 29 डिफाल्टर अधिकारियों का एक दिन का वेतन

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular