Balrampur News:चार फरवरी से मनाया जाएगा चौरी-चौरा शताब्दी समारोह
संवाददाता
बलरामपुर। आगामी 04 फरवरी से चौरी-चौरा शताब्दी समारोह मनाये जाने हेतु जनपद स्तरीय समितियों के गठन के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। सीडीओ ने सम्बन्धित समितियों के अधिकारियों को चौरी-चौरा शताब्दी समारोह मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 04 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि 15 अगस्त 1947 से 15 अगस्त 2022 तक आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो चुके होंगे। जनपद में इस अवधि के शहीदों की स्मृतियां सुरक्षित होगी। भारत सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजन किये जायेगें। वर्ष भर एक श्रृंखला के रूप में जनपद में आयोजन किया जायेगा। स्वाधीनता संग्राम में चौरी-चौरा आदि विषयों पर विविध आयोजन कराये जाए। उन्होंने बताया कि औरी-चोरा शताब्दी का यह आयोजन जनपद स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा, जिसकी विशेष थीम होगी-स्वीदेशी, स्वालम्बन एवं स्वच्छता पर आधारित होगी। स्वदेशी के अन्तर्गत खादी के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता प्रदान किये जाये, लोकल फार वोकल की भावना से स्वादेशी को प्रोत्साहित किया जाए। स्वालम्बन की भावना, आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की मूल भावना है। जनपद के विभिन्न उत्पादों ओडीओपी में विशेष कार्य करने वाले उद्यमियों, बुनकरों, महिला स्वयं सहायता समूहों, शिल्पकारों आदि को श्रम सम्मान, कौशल विकास पुरस्कार आदि से प्रोत्साहित किया जायेगा। स्वच्छता की भावना को जन-जन में स्थापित करने के लिए श्रम दान कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान आयोजित हो, अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों, पंचायतों एवं नगर निकायों को पुरस्कार, सम्मान तथा प्रोत्साहन के अनेक संभव कार्य किये जाए।
राष्ट्रभक्ति की भावना को स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित लेखन, गायन, प्रतिबन्धित गीतों पर आधारित लोकगायन की प्रस्तुतियां करायी जाए और उन्हें पुरस्कार प्रदान किये जाए। शिक्षा विभाग/जनपद स्तरीय आयोजन समितियों, स्वतंत्रता संग्राम के स्थलों/तिथियों/घटनाओं पर वास्तविक लेखन कराये जाए। चारी-चैरी की घटना स्वाधीनता संग्राम में उत्तर प्रदेश का योगदान एवं राष्ट्रभक्ति से सम्बन्धित संदेशों सहित वीडियो मैसेज व अन्य साधनों द्वारा प्रदेश के अतिरिक्त देश-विदेश में भी प्रचार-प्रसार कराया जाए। इस कार्यक्रम में युवा पीढ़ी को विशेष तौर पर जोड़ा जाए। इस कार्य को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रचारित किया जायेगा। सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग द्वारा वर्ष भर नाट्य परम्पराओं युवा नाट्य समारोह, आजादी, अखिल भारती राष्ट्रभक्ति, कवि सम्मेलन आदि किया जायेगा। पर्यटन विभाग, सूक्ष्म लघु, बेसिक, माध्यमिक, कृषि व अन्य विभागों द्वारा चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के आयोजन हेतु विस्तृत कार्ययोजना एवं एक्टिविटी कार्यक्रम बनाकर क्रियान्वित करेंगें। उक्त कार्यक्रम का एक प्रति संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश को उपलब्ध करायी जायेगी। जनपद स्तर पर आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर चऔरी-चोरा शताब्दी समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक सम्बन्धित आयोजन के सम्बन्ध में बैठक को अन्तिम रूप दिया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक, पीडी अनिल कुमार, ईओ नगर पालिका बलरामपुर राकेश जायसवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली, डीपीआरओ व अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310