Balrampur News:खड़े ट्रक में घुसी कार, दंपति व मासूम की मौत

संवाददाता

बलरामपुर। तेज रफ्तार अनियंत्रित कार शुक्रवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इससे कार में सवार गोंडा जिले के दम्पति व मासूम बच्ची की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए जिसमें एक बालक की हालत गंभीर है। सभी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। दुर्घटना कोतवाली नगर अंतर्गत गोंडा रोड स्थित राज आयल पेट्रोल पंप के सामने हुई। ग्राम काजीदेवर थाना मोतीगंज जिला गोंडा निवासी भुनेश्वर प्रसाद शुक्ला (50), पत्नी कंचन शुक्ला (48), पुत्री छाया (4), ज्योति (18), पुत्र आशीष शुक्ला (12) के साथ शक्तिपीठ देवीपाटन तुलसीपुर से दर्शन कर लौट रहे थे। साथ में सास माया देवी (60), सरहज किरन (48) व उनका बेटा शिवांश (5) भी था। गाड़ी भुनेश्वर चला रहे थे। तभी पेट्रोल पंप के सामने कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजितराम ने कार को ट्रक के नीचे से निकलवाया। भुनेश्वर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। कंचन को संयुक्त जिला अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर बाद छाया की भी मौत हो गई। शिवांश, माया देवी, ज्योति व किरन को लखनऊ रेफर किया गया है। शिवांश की हालत गंभीर बताई गई है। आशीष को मामूली चोटें हैं। सभी घायल बेहोशी की हालत में हैं। एसडीएम नागेन्द्रनाथ यादव ने अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

error: Content is protected !!