balrampur News:एडीएम ने किया सदर तहसील का औचक निरीक्षण

संवाददाता

बलरामपुर। मंडलायुक्त के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल द्वारा तहसील बलरामपुर के तहसीलदार कोर्ट, तहसीलदार न्यायिक कोर्ट का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा तीन वर्ष पुराने वादों का पंजिकाओं के नियत प्रारूप पर न होने पर नाराजगी जताते हुए सही प्रारूप पर अंकित किये जाने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने पांच वर्ष से ज्यादा समय से लंबित वादों का साप्ताहिक तिथिवार लगाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने क्षतिपूर्ति रजिस्टर, बेदखली रजिस्टर, केस डायरी, मिसिल बन्द को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आइजीआरएस के तहत प्राप्त होने वाले सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों का यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जाय। एडीएम ने तहसील भवन का साफ सफाई कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेखागार, भूलेख कक्ष, कानूनगो कक्ष, कंप्यूटराइज्ड खतौनी कक्ष, नजारत एवं संग्रह कक्ष, महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क के निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत अरिमा श्रीवास्तव उपस्थित रही। अपर जिलाधिकारी ने आपदा से संबन्धित समस्त जानकारियां प्राप्त की। कम्बल वितरण के संबन्ध में आरके को निर्देशित किया कि ऑनलाइन बाउचर बनाकर, फीडिंग करायी जाए। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर नागेंद्र नाथ यादव, तहसीलदार शेख आलमगीर, नायब तहसीलदार अंकुर यादव, नायब नाजिर पवन कुमार, केजी गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव : अब भी बन सकते हैं मतदाता, जानिए क्या है नियम

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!