रोहित कुमार गुप्त
उतरौला, बलरामपुर। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र में गेहूं खरीद के लिए उतरौला गोण्डा मार्ग पर पच्चीस किमी. दूर तक एक भी खरीद केन्द्र नहीं बनाए गए हैं। प्रशासन की उदासीनता से इस क्षेत्र के किसानों को गेहूं बेचने के लिए पच्चीस किलोमीटर दूर उतरौला अथवा श्रीदत्तगंज बाजार को आना पड़ेगा। किसानों को अपना गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचने के लिए काफी भाड़ा अदा करना होता है। सरकारी गेहूं क्रय केंद्र न खुलने से किसानों को अपना गेहूं बिचौलियों के हाथ बेचने को मजबूर होना पड़ेगा। सरकार ने पहली अप्रैल से सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद करने की घोषणा की है। इस पर विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के खरदौरी गांव में पीसीएफ ने क्रय केंद्र बनाया है। यह क्रय केंद्र बलरामपुर मार्ग पर उतरौला तहसील सीमा पर पड़ता है। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के 53 ग्राम सभा में विकास खण्ड के किनारे स्थित सीमा के एक गांव में क्रय केंद्र खोल दिया है। इससे लगभग पैंतालीस ग्राम सभाओं के किसान गेहूं विक्रय करने के लिए दूर दूर तक जाना पड़ेगा। हालात यह है कि उतरौला गोण्डा मार्ग पर दूर दूर तक एक भी सरकारी गेहूं क्रय केंद्र नहीं खोले गए हैं। बताते चलें कि उतरौला गोण्डा मार्ग पर प्रमुख व्यवसायिक बाजार महदेइया बाजार, चमरूपुर, शुक्लागंज, गोमड़ी, सहियापुर, इटई मैदा होने से क्षेत्र में कई लाइसेंस धारी गेहूं खरीद के है। सरकारी गेहूं क्रय केंद्र न खुलने का फायदा बिचौलिए खूब उठाते हैं और औने-पौने दाम में किसानों के गेहूं की खरीद कर लेते हैं। उतरौला तहसील क्षेत्र में विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र में सबसे कम मात्र एक ही क्रय केंद्र खोले गए हैं जबकि विकास खण्ड रेहरा बाजार क्षेत्र में सात व विकास खण्ड उतरौला में तीन व विकास खण्ड गैंडास बुजुर्ग में भी एक क्रय केंद्र खोले गए हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र तिवारी ने बताया कि विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में एक गेहूं क्रय केंद्र खोला गया है। अगर किसी क्षेत्र में गेहूं खरीद की समस्या हो तो आवेदन पत्र भेजवाए, उस पर विचार किया जाएगा।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
