अंबुज भार्गव
बलरामपुर। जनपद में मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने की। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में हुई इस बैठक में योजना के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना के उपनिदेशक ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला स्वयं सहायता समूहों को लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना के अंतर्गत चार प्रमुख कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें शहतूत वृक्षारोपण सहायता, कीट पालन गृह सहायता, उपकरण सहायता एवं प्रशिक्षण सहायता शामिल हैं।
शहतूत वृक्षारोपण कार्यक्रम बलरामपुर, गैंसड़ी, तुलसीपुर और पचपेड़वा विकासखंडों में क्रियान्वित किया जाएगा। प्रत्येक विकासखंड में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के 10-10 महिला स्वयं सहायता समूहों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। शहतूत के वृक्षारोपण हेतु चयनित स्थलों की जियो टैगिंग कराई गई है और 15 जुलाई, 2025 से रोपण कार्य शुरू किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला मिशन प्रबंधक (DMM), ब्लॉक मिशन प्रबंधक (BMM) एवं सहायक रेशम विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।
