Balrampur : स्कूल में लगा बॉडी बिल्डर्स का जमावड़ा
रोहित गुप्ता
उतरौला, बलरामपुर। कस्बे के एमजे एक्टिविटी स्कूल के प्रांगण में बॉडी बिल्डर्स का जमावड़ा लगा। इस दौरान तहसील क्षेत्र के सभी जिम और फिटनेस क्लब के पुरुष बॉडी बिल्डर्स ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। एजीएम शाह पावर पॉइंट के तत्वावधान में आयोजित मिस्टर उतरौला वर्ष 2023 प्रतियोगिता का संयोजन उतरौला बॉडी बिल्डिंग संघ ने किया। बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ एहसान खान ने किया। गाजी खान, एमजे एक्टिविटी के प्रबंधक सैयद समीर रिज़वी, मानवेंद्र पांडे लेसू निर्णायक की भूमिका में रहे। जैसे ही निर्णायक मंडल द्वारा अब्दुल खालिद को चैंपियन घोषित किया गया, अरज़ान फिटनेस क्लब के मुखिया मोहम्मद आकिब रहमानी, कोच और बाडी बिल्डर्स खुशी से झूम उठे। आयोजक शकील शाह ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी तहसील स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में सभी जिम और फिटनेस क्लब के बाडी बिल्डर्स ने प्रतिभाग किया और इनमें कई प्रतियोगिताएं हुईं। इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अरज़ान फिटनेस क्लब राजा बाजार के अब्दुल खालिद ने सभी को पछाड़ते हुए मिस्टर उतरौला का खिताब अपने नाम कर लिया। मुख्य अतिथि डॉक्टर एहसान खान, निर्णायक गाजी खान, सैयद समीर रिज़वी ने बॉडी बिल्डिंग चैंपियन शिप के विजेता मिस्टर उतरौला अब्दुल खालिद को मेडल, ट्रॉफी व 5100 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डॉ अताउल्लाह खान, मुनीर पाशा,आदिल अंसारी, हमजा मोनू खान, आमिर निजाम,जीशान अंसारी, शादाब माविया, कलीमुल्ला समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
*प्रिय मित्रों*
*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh
*और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना” और 07 बजे से “गोनार्द वाणी” में सुनें निर्गुण भजन, मध्यान्ह 12 बजे और शाम 06 बजे आरजे कबीर के साथ सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का कार्यक्रम “Hello Gonda”, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें कार्यक्रम “सुधर्मा”(देवराज इंद्र की सभा का नाम जिसमें अप्सराएं रंगारंग प्रस्तुति देती थीं) में।*
*इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे नील, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।*
*रेडियो अवध ऐप के Schedule पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए हमें शाम 6 से 7 बजे के मध्य 9565000908 पर कॉल कर सकते हैं।*
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : 9452137310 (केवल वॉट्स ऐप मैसेज) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com
क्या आप आरजे बनना चाहते हैं?
रेडियो जॉकी (RJ) के रूप में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवक युवतियों के सहयोग के लिए तैयार है रेडियो अवध 90.8! प्रशिक्षण के लिए संपर्क करें : 9554000908