Balrampur : वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तुलसीपुर चीनी मिल का पेराई सत्र शुरु
बलरामपुर (हि.स.)। जनपद में बलरामपुर चीनी मिल की इकाई तुलसीपुर चीनी मिल में रविवार को वैदिक मंत्रोचार के बीच नवीन पेराई सत्र की शुरुआत की गई। इस चीनी मिल से क्षेत्र के 46 हजार गन्ना किसान जुड़े हैं। चीनी मिल ने इस पेराई सत्र में 85 लाख कुंतल गन्ना खरीद का लक्ष्य रखा है।
पेराई सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि शक्ति पीठ देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी, विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, यूनिट हेड योगेश कुमार सिंह, डीएम कृष्णा करुणेश तथा एसपी देवरंजन वर्मा के द्वारा नारियल तोड़, डोंगे में गन्ना डालकर की गई।
यूनिट हेड ने बताया कि चीनी मिल ने पिछले सत्र का समस्त किसानों का भुगतान कर दिया है। क्षेत्र के करीब 46 हजार किसानों से 85 लाख कुंतल गन्ने की खरीद की का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि शासन के निर्देशानुसार इस बार गन्ने की पर्ची निकालने के बजाय किसानों के मोबाइल पर सीधे एसएमएस द्वारा गन्ना क्रय केंद्र पर लाने की सूचना दिए जाने की सुविधा दी गई है। चीनी मिल किसानों के हितों को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्थाएं और सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश कर रही है। मौके पर स्थानीय प्राशासनिक व मिल के अधिकारी मौजूद रहे।