Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशBalrampur : नहर में नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी

Balrampur : नहर में नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी

बलरामपुर(एजेंसी)। उतरौला कोतवाली क्षेत्र के भड़वाजोत के पुरवा सौतनडीह ग्राम में बुधवार की दोपहर सरयू नहर में नहाने गए एक युवक गहरे पानी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर व ग्रामीणों की मदद से युवक की खोज में जुटी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक तलाश जारी रहा। 
चमरुपुर भड़वाजोत के पुरवा सौतनडीह निवासी गुफरान पुत्र जलील उम्र 20 वर्ष बुधवार को दोपहर गांव के बाहर सरयू नहर में नहाने गया था। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। 
 एसडीएम एके गौड़ ने बताया कि ग्रामीणों तथा गोताखोरों के मदद से युवक की तलाश की जा रही है। घटना स्थल पर उपजिलाधिकारी व सीओ मनोज यादव, प्रभारी निरीक्षक वकील पाण्डेय समेत अन्य पुलिस कर्मी जुटे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular