Balrampur : दिन दहाड़े हुई पचास हजार की लूट

रोहित गुप्ता

उतरौला, बलरामपुर। जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के छिपिया पंजाब नेशनल बैंक के सामने 50 हजार की छिनैती होने से लोगों में दहशत फैल गई। इससे पहले भी लूट-छिनैती की अनेक घटनाएं हो चुकी है। बैंक के पास लगी पिकेट ड्यूटी व घटना स्थल से महज तीन सौ मीटर पर स्थित पुलिस चौकी के पास हुई घटना पुलिस की सक्रियता पर प्रश्न चिह्न खड़े कर रही है। बड़हरा गांव के राशिद हबीब ने बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक के सामने पटरी पर फल का ठेला लगाता है। शुक्रवार को साढ़े तीन बजे उसने बैंक से रुपये निकालकर ठेले के गुल्लक में रख दिया। पीछे से मुंह पर गमछा बांधकर आया एक आदमी पैसा निकाल कर भाग गया। जब तक शोर मचाकर उसका पीछा किया जाता तब तक वह बाइक से काफी दूर भाग चुका था। स्थानीय लोगों के मुताबिक दो बाइक पर सवार चार लोग इस घटना मे शामिल थे। बैंक में लगे सीसी कैमरे में पूरी स्थिति आ गई है। चौकी प्रभारी शमशाद अली ने बताया कि वह जिले पर हैं। घटना की तहरीर चौकी पर दी गई है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!