रोहित गुप्ता
उतरौला, बलरामपुर। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर जल्द ही अतिरिक्त न्यायालय की स्थापना की जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया न्याय विभाग में अन्तिम चरण में है। इसके साथ ही नवसृजित थाना श्रीदत्तगंज व गैंडास बुजुर्ग के अपराधिक मुकदमों के स्थानांतरण का आदेश निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला जज लल्लू सिंह ने गुरुवार को बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद में उतरौला में अतिरिक्त न्यायालय की स्थापना की प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही थी। इसके जल्द पूरी होने की उम्मीद है। अतिरिक्त न्यायालय की स्थापना से मुकदमे के निस्तारण में तेजी आएगी। इसके साथ विगत दिनों नवसृजित थाना श्रीदत्तगंज व गैंडास बुजुर्ग के अपराधिक मुकदमों के बलरामपुर मुख्यालय पर स्थानांतरित करने के आदेश को निरस्त कर दिया गया है। अब वहां के अपराधिक मुकदमों की सुनवाई उतरौला में होगी।
वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर शोक
वरिष्ठ अधिवक्ता जगदम्बा प्रसाद सोनकर के सड़क दुघर्टना में मृत्यु होने पर अधिवक्ता संघ उतरौला भवन में अध्यक्ष प्रहलाद यादव की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें अधिवक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने उनके राजनीतिक जीवन के साथ बार एसोसिएशन में दिए गए सहयोग को याद किया। संघ अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने अधिवक्ता संघ उतरौला के सभी आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और हमेशा संघ का मार्ग दर्शन किया। उनके निधन पर अधिवक्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में रघुवंश सिंह, शम्भू लाल, सुधीर श्रीवास्तव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, गयासुद्दीन, अभिमन्यु कुमार, आरके सिंह, कमल किशोर गुप्ता, बीरेंद्र सिन्हा, महेन्द्र कुमार उर्फ भोलू, मारुति नंदन गुप्ता, अखिलेश सिंह, स्वतन्त्र प्रकाश मौर्य, अखिलेश कुमार यादव, सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, धर्म राज माधव, इसरत इबरार, मुस्लिम का समेत सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।
यह भी पढें : अब स्कूलों में खेल जाएंगे गिल्ली डंडा, इक्कल-दुक्कल समेत ये 75 देशी खेल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
