रोहित गुप्ता
बलरामपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ी बाजार मोहल्ले में आपसी विवाद में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। इस गोली कांड से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीती रात मोहल्ला टेढ़ी बाजार निवासी शुभम गुप्ता और मोहल्ले में रहने वाले कुछ युवकों से पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया और दोनों पक्ष मारपीट करने लगे। इसी दौरान किसी ने कट्टा निकाल कर शुभम गुप्ता (22) को गोली मार दी। गोली चलते ही मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। लोग शुभम गुप्ता को लेकर मेमोरियल अस्पताल भागे और जहाँ पर डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए उसे लखनऊ के लिये रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। प्रभारी निरीक्षक सजंय कुमार दुबे ने बताया कि इस मामले में साजन तिवारी सृजन श्रीवास्तव, दद्दू तिवारी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये प्रयास किये जा रहे है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
यह भी पढें : डीएम ने जब फटकारा और पुचकारा भी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
