Baleampur News : आसमान से गिरे ओले, आम व सब्जी को नुकसान

संवाददाता

बलरामपुर। जिले में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश के पूर्वानुमान के बीच सोमवार को दिन भर मौसम साफ रहा। हवाओं के साथ दिन भर धूप-बदरी का खेल चलता रहा, लेकिन शाम छह बजे तराई क्षेत्र में मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया। महराजगंज तराई, खैरहनिया व सकरी गांव में तेज हवाओं के साथ ओले गिरने के बाद हल्की बारिश हुई। तापमान अधिकतम 40.2 व न्यूनतम 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जिले के अन्य इलाकों में शाम को हवाएं चलने से लोगों ने उमस से राहत महसूस की। हालांकि हवाएं चलने से आम की व ओलावृष्टि से सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है। वहीं सहालग का दौर होने से शादी विवाह के आयोजन भी प्रभावित हो गया।

यह भी पढ़ें : सीताद्वार झील का होगा कायाकल्प, गठित होगा विकास परिषद

महराजगंज तराई थाना क्षेत्र में शाम करीब छह बजे मौसम ने करवट ले ली। बादल छाने के साथ तेज हवाएं चलने लगीं। देखते ही देखते ओले गिरने लगे। 20 मिनट तक ओले गिरते रहे। गर्मी व उमस से बेहाल लोग ओले गिरने से चहक उठे। बच्चों व युवाओं ने जमीन पर गिले ओले को मुट्ठी में लेकर मस्ती की, तो किसी ने चेहरे पर रगड़कर तरावट ली। वहीं खैरहनिया गांव में तेज हवाओं संग ओलावृष्टि से आम की फसल व हरी सब्जियों को नुकसान हुआ है। किसान राजेंद्र कुमार ने बताया कि 20 मिनट तक गिरे ओले से सब्जियों की खेती को नुकसान हुआ है। ओले बड़े होने के कारण सब्जियों में घाव हो गए। बताते हैं कि सोमवार को शिवपुरा के सकरी गांव निवासी हजारी प्रसाद विश्वकर्मा की बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। यहां बेलभरिया से बरात आनी है। अचानक तेज हवाओं संग ओलावृष्टि से शादी के इंतजाम पर आफत बरसनी शुरू हो गई। करीब 20 मिनट तक लगातार हुई बारिश के कारण टेंट, भोजन की तैयारी आदि व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गईं।

यह भी पढ़ें : मुंडन संस्कार कराने आई तीन युवतियों समेत गंगा में पांच डूबे

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!