Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबहराइचBahraich News:31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी एकमुश्त समाधान योजना

Bahraich News:31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी एकमुश्त समाधान योजना

संवाददाता

बहराइच। अधिशाषी अभियन्ता मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के समस्त एलएमवी-2 (वाणिज्यिक), एलएमवी 4बी (निजी संस्थान) एवं एलएमवी 6 (औद्योगिक) श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी हेतु 15 दिसम्बर से 31 जनवरी 2021 तक कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना लागू की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत विद्युत बकायेदारों को 30 नवम्बर तक के विद्युत बकाये पर सर चार्ज के रूप में लगायी गई धनराशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को माह नवम्बर 2020 तक के विद्युत बीजक में प्रदर्शित मूल धनराशि का 30 प्रतिशत तथा 30 नवम्बर 2020 के उपरान्त के वर्तमान देयां के साथ जमा करना होगा। जिसके उपरान्त ही उनका पंजीकरण पूर्ण होगा। इस योजना के अन्तर्गत ऐसे नियमित विद्युत संयोजन वाले विद्युत उपभोक्ता भी शामिल किये गये है जिनके परिसर में चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर उनके विरुद्ध राजस्व निर्धारण कर बिल निर्गत कर दिया गया है। योजना के अन्तर्गत सभी प्रकिया आनलाइन प्रणाली के माध्यम से सपन्न होगी। विद्युत उपभोक्ता योजना का लाभ लेने के लिए सम्बन्धित अधिशासी अभियंता या उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी केन्द्रों पर आनलाइन पंजीकरण्ण करवा सकते है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता स्वयं यूपीईएनईआरजीवाई डाट इन पर भी पंजीकरण करवा सकते है।

यह भी पढ़ें : सात थानों पर नए प्रभारी तैनात

Bahraich News:31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी एकमुश्त समाधान योजना
RELATED ARTICLES

Most Popular