Bahraich News:25 जून को आयोजित होगा आनलाइन रोज़गार मेला
आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 24 जून
संवाददाता
बहराइच। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 25 जून को प्रातः 10 बजे से आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी ही आनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते है। आनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियां आवेदित/प्रतिभागी बेरोजगार अभ्यर्थियों से उनके मोबाइल पर सम्पर्क कर साक्षात्कार करेंगी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला आनलाइन आयोजित हो रहा है इसलिए किसी भी दशा में बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजन कार्यालय आने की आवश्यकता नही है।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि आनलाइन रोजगार मेले में कुल 09 कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है। शिव शक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि. द्वारा सेल्स इक्जीक्यूटिव पद हेतु हाई स्कूल/इण्टर उत्तीर्ण, स्टार्स रेनबों लाइन द्वारा सेल्स आफिसर, सर्वे एक्जीक्यूटिव पद हेतु हाईस्कूल/इण्टर उत्तीर्ण, टेस्को रिन्यूएबल इनर्जी सलूशन द्वारा बिजनेश डब्लपमेन्ट इक्जीक्यूटिव पद हेतु इण्टर उत्तीर्ण, मेगा माइन्ड सलूशन द्वारा टीम मेम्बर एवं टेलीकालर पद हेतु इण्टर उत्तीर्ण, स्कार्पिक्स इण्डिया द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर पद हेतु इण्टर उत्तीर्ण, एक्स जेन्ट एक्वा प्रा.लि. द्वारा एच.आर. इक्जीक्यूटिव, आर0ओ0 टेक्नीशियन पद हेतु इण्टर उत्तीर्ण, शिवांगनी लाजिस्टिक द्वारा पार्सल डिलिवरी ब्वायज पद हेतु हाई स्कूल/इण्टर उत्तीर्ण, आर्कटिक इन्डस्ट्रीज द्वारा सेल्स मैनेजर, सेन्स इक्जीक्यूटिव पद हेतु हाई स्कूल उत्तीर्ण, मगधा एग्रोटेक द्वारा फील्ड इक्जीक्यूटिव पद हेतु हाई स्कूल/इण्टर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मोबाइल पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सेवायोजन कार्यालय बहराइच में सेवायोजन पोर्टल पर आनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी ही साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों को मेले में भाग लेने के लिए 24 जून तक आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। बिना आनलाइन आवेदन के कोई भी अभ्यर्थी प्रतिभाग नहीं कर सकेगा और न ही कम्पनियों द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों का मोबाइल पर साक्षात्कार लिया जायेगा।
यह भी पढें : दिल्ली निवासी साइबर क्राइम का आरोपी गिरफ्तार
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310