Bahraich News:110 जरूरत मंदां को वितरित किया कम्बल

संवाददाता

बहराइच। अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमज़ोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त तहसील परिसर में पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, तहसीलदार राज कुमार बैठा व अन्य अधिकारियों द्वारा तहसील परिसर में ग्राम राजापुर माफी, मोहम्मद नगर, विशुनपुर राहू तथा बारागुन्ना के 110 निराश्रित एवं असहाय तथा कमज़ोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को कम्बल का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें : नाचने आई दो बार बालाओं का दबंगों ने किया अपहरण

error: Content is protected !!