Bahraich News: DM ने जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
संवाददाता
बहराइच। शासन के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह 28 जुलाई 2021 तक मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह आम जन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वाहन द्वारा प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जनपद के विभिन्न मुख्य मार्गो एवं चौराहो पर आम जनमास को जागरूक किये जाने एवं प्रचार-प्रसार का कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा दुर्घटना से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त नानपारा प्राइवेट बस स्टैण्ड एवं कटाई घाट बस स्टैण्ड पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) राजीव कुमार की अध्यक्षता में कार्यशला का आयोजन भी किया गया। कार्यशाला में उपस्थित आम जनमानस को सड़क सुरक्षा सम्बंधित जानकारी प्रदान की गयी एवं दुर्घटना से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। कार्यशाला में महेश कुमार वर्मा यात्रीकर अधिकारी एवं ओम प्रकाश सिंह सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) एवं अनिल तिवारी यातायात निरीक्षक पुलिस बहराइच द्वारा जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं वाहन का संचालन करने पर सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यशाला में सड़क सुरक्षा नियमों के पालन किये जाने हेतु शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर अतीक उल्लाह खान, प्रधान सहायक, उमा शंकर वर्मा प्रधान सहायक, मनन हर्ष कनिष्ठ सहायक एवं अन्य कर्मचारियों तथा एनजीओ संचालन गजनफर जाफरी द्वारा उपस्थित रहकर कार्यशाला को सुगतमापूर्वक संचालन कराया गया।
यह भी पढ़ें : ग्राम पंचायतों में जल्द तैनात होंगे कंप्यूटर ऑपरेटर व पंचायत सहायक
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310