Bahraich News: ARTO आफिस में प्रशासन का छापा, 09 लोगों के खिलाफ FIR
संवाददाता
बहराइच। एआरटीओ कार्यालय में दलालों द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टीएन दुबे के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में 09 व्यक्ति बिना किसी कार्य के मौजूद पाये गये। जांचोपरान्त इनमें से 02 लोग संदिग्ध पाये गये। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की गयी। नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एआरटीओ कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना कार्य स्वयं निष्पादित करेंगे एवं किसी भी बाहरी व्यक्ति का सहयोग प्राप्त नहीं करेंगे। कार्यालय में आने वाली जनता का कार्य बिना किसी मध्यस्थ के सीधे प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाये। भविष्य में यदि किसी पटल पर कोई बाहरी व्यक्ति पाया जाता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।