Bahraich News: 30 BC सखी को डीएम ने दिया माइक्रो ATM

अब इसी डिवाइस से गांवों में मिल सकेगी बैकिंग सुविधा

संवाददाता

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े 40 हजार स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड तथा 02 हजार 606 समूहों को कम्प्यूनिटी इन्वेस्टमेण्ट फण्ड का आनलाइन हस्तांतरण तथा अनुपूरक पुष्टाहार के उत्पादन व आपूर्ति के सापेक्ष चेक वितरण एवं लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सूचना विज्ञान केन्द्र एनआईसी में स्वयं सहायता समूहों को दिखाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ 30 बीसी सखी को डिवाइस (माइक्रो एटीएम) का वितरण किया। इस डिवाइस के माध्यम से बी.सी. सखी गांवों में बैक से सम्बन्धित लेन-देन का कार्य करेंगी जिससे उनको आर्थिक आय भी होगा। डिवाइस के माध्यम से ग्राम वासियों को उनके घर पर ही बैंकिंग सुविधा सुलभ हो जाने से अनावश्यक भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी जिससे उनके समय में भी बचत होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, बीसी सखी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!