Bahraich News : 25 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

संवाददाता

बहराइच। दरगाह थाने की पुलिस ने एक शातिर मादक पदार्थ तस्कर को धर दबोचा है। उसके पास से 25 लाख की स्मैक बरामद की गई है। गहन पूछताछ के बाद तस्कर को जेल भेज दिया गया है। एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया गया है। सभी थानेदारों व एसओजी को सक्रिय किया गया है। दरगाह एसएचओ को भनक लगी कि शहर के श्रीदेवी गुल्लावीर रेलवे क्रॉसिंग की ओर कोई शातिर मादक पदार्थ तस्कर देखा गया है। उन्होंने अफसरों को जानकारी दी। एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह व सीओ सिटी टीएन दुबे के पर्यवेक्षण में दरोगा सतीश कुमार गुप्ता, सिपाही विजय नारायण तिवारी को दबिश को भेजा गया। पुलिस ने क्रासिंग के पास सालारगंज निवासी गब्बर को पकड़ा और तलाशी ली। उसके पास से 25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 25 लाख आंकी गई है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!