Bahraich News: 190 दलित छात्राओं को मिली साईकिल की सौगात
संवाददाता
बहराइच। जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति की छात्राओं हेतु यूनीफार्म एवं साईकिल का वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत शारदा सहायक परियोजना इण्टर कालेज गिरिजापुरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा विशिष्ट अतिथि विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के साथ कक्षा 06, 09 व 11 में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति की 190 छात्राओं को यूनीफार्म व साईकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद बहराइच श्री गोंड ने कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के सपने को साकार करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गॉवों व गरीबों के विकास के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश के मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि अन्त्योदय के तहत समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आये। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जनपद के दूरस्थ क्षेत्र में शिविर का आयोजन कर अनुसूचित जनजाति की अध्ययनरत छात्राओं को साईकिल का वितरण किया गया है।
यह भी पढ़ें : शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद हेतु समर्थन जुटा रहे हैं डा. मंशाराम
सांसद श्री गोंड ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के लोगों को मुख्यधारा में लाये जाने के उद्देश्य से मा. प्रधानमंत्री द्वारा 704 एकलव्य मॉडल विद्यालयों की स्थापना के लिए रू. 19 हज़ार करोड़ की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि आज अनुसूचित जनजाति के लोग समाज के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। जापान ओलम्पिक की बात करें तो अनुसूचित जनजाति के 03 खिलाड़ियों द्वारा पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया गया है। श्री गोंड ने कहा कि गुझिया में निर्मित एकलव्य विद्यालय में बच्चों के पठन-पाठन के उद्देश्य से शिक्षण स्टाफ के तैनाती की कार्यवाही की जा रही है। अक्टूबर माह से विद्यालय का संचालन प्रारम्भ करा दिया जायेगा। विशिष्ट अतिथि विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बालिकओं का आहवान किया इस अवसर पर को अपने हाथों से जाने न दें, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठाते हुए अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर, डाक्टर व प्रशासनिक अधिकारी बन रह देश की सेवा करें तथा क्षेत्र का नाम रोशन करें।
यह भी पढ़ें : भारी बारिश से रेलवे ट्रैक धंसा, आठ ट्रेनें निरस्त
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में क्षेत्रीय सांसद व विधायक द्वारा इस दूरस्थ क्षेत्र के विकास का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा. मुख्यमंत्री प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए दढ़ संकल्पित है। प्रदेश में मिशन शक्ति फेज़ 03 का आगाज़ किया गया है। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए अनेकों बहुआयामी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। डीएम ने बालिकाओं का आहवान किया कि अपने लिए बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर उसे शिक्षा के माध्यम से हासिल करने का सफल प्रयास करें। डॉ. चन्द्र ने कार्यक्रम के दौरान साईकिल प्राप्त करने वाली बालिकाओं को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश चन्द्र दुबे, विधायक बलहा के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, क्षेत्रीय गणमानय व संभ्रान्तजन तथा लाभार्थी छात्राएं एवं उनके परिवार के लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : मुस्लिम समाज की शादियों में डीजे, बैंड पर लगा प्रतिबंध
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310