Bahraich News: हेल्दी बेबी शो में प्रतियोगिता में शामिल हुए 15 बच्चे

सानया, शेषराज और अभय ने जीती स्वास्थ्य-पोषण की बाज़ी

माताओं को घर पर ही बच्चों के लिए खिलौने बनाने की बताई तरकीब

संवाददाता

बहराइच। स्तनपान को बढ़ावा देने और बचपन को सुपोषित बनाने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चित्तौरा में हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता आयोजित हुई। आगा खान फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में तीन माह से दो वर्ष तक के 15 बच्चे शामिल हुए, जिनका स्वास्थ्य और पोषण के अलग-अलग मानकों के अनुसार परीक्षण किया गया। इसमें सानया, शेषराज और अभय हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता में खरे उतरे, जिन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में माताओं को दो साल तक के बच्चों के पालन-पोषण के बारे में जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ कुँवर रितेश ने बताया कि बचपन में की गयी देखभाल जीवन भर काम आती है। इसलिए दो साल तक के बच्चों के पालन पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होने बताया कि जन्म के एक घंटे के अन्दर स्तनपान, छह माह पूरा होने तक केवल मां का दूध तथा दो साल तक स्तनपान जारी रखने से बच्चे में शारीरिक और मानसिक दोनों क्षमताओं का विकास होता है। इसके अलावा मां का दूध बच्चे को कोरोना सहित कई अन्य संक्रामक बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है।
हेल्दी बेबी की परिभाषा बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस बच्चे ने छह माह तक केवल स्तनपान किया हो, जिस बच्चे को छह माह बाद पूरक आहार मिला हो। जिस बच्चे का वजन उसकी उम्र के हिसाब से ठीक हो। जिस बच्चे का उम्र के अनुसार टीकाकरण हो गया हो। जिस बच्चे का माँ से जुड़ाव अच्छा हो। जिस बच्चे की माँ लोरी सुनाती हो। डॉ रितेश ने बताया कि इस उम्र में खिलौने बच्चों की सीखने की क्षमता बढ़ाते हैं। इसलिए बचपन में खिलौनों का साथ जरूर होना चाहिए , लेकिन जो परिवार बाज़ार से महंगे खिलौने नहीं खरीद सकते वह घर में मौजूद वस्तुओं से खिलौने बना सकते हैं । इसके लिए आगा खान के कार्यकर्ताओं ने माताओं को घर में उपलब्ध सामग्रियों से खिलौने बनाना सिखाया और खेलने के तरीके बताए। इसमें खाली प्लास्टिक की बोतल से झुनझुना बनाना , बच्चों को खिलौने के रूप में गाजर, मूली का प्रयोग ताकि उन्हे रंगों की पहचान हो सके, घर में खाली प्लास्टिक अथवा गत्तों के डिब्बों से खिलौना बनाना आदि सिखाया गया। माताओं को बताया गया कि संक्रमण से बचाव के लिए बच्चे खिलौने के साथ जमीन के बजाय चारपाई, बिस्तर या किसी ऐसे स्थान पर खेलें जो साफ सुथरा हो। इस मौके पर आयीं माताओं ने लोरी भी सुनाया। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ. तरबेज़, बीसीपीएम जेपी प्रजापति, आगा खान फाउंडेशन से नीरज व प्रदीप मिश्रा तथा यूपी टीएसयू के प्रतिनिधि शामिल थे!

यह भी पढ़ें :  शौच करने गई युवती की नहर में गिरने से मौत

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!