Bahraich News : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
संवाददाता
बहराइच। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने कहा कि अनगिनत ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों के बलिदान के नतीजे में हमें यह आज़ादी प्राप्त हुई। हमारा नैतिक दायित्व है कि हम अमर बलिदानियों के सपनों के भारत निर्माण में शत-प्रतिशत सहयोग प्रदान करें। राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथनिरपेक्षता, सामाजिक समरसता, सामाजिक न्याय तथा साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को अक्षुण्ण बनाये रखने की दिशा में किया गया हमारा हर प्रयास ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जिलाधिकारी ने तन्त्र से जुड़े हुए सभी सरकारी सेवकों का आहवान्ह किया कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की अवधारणा को अंगीकृत करते हुए उत्तर प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, समर्थ तथा सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए इस प्रकार से कार्य करें कि आमजन का सरकारी तंत्र पर विश्वास बढ़े। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी के साथ लोगों तक पहुॅचायें और उनकी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने का भी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हमें भारत जैसे महान देश के पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ निरपेक्षता, सामाजिक समरसता, सामाजिक न्याय तथा साम्प्रदायिक सदभाव को बलवती बनाये जाने का संकल्प लेना होगा।
इससे पूर्व प्रातः 09 बजे जिलाधिकारी कविता मीना ने ध्वजारोहण किया तथा सिटी माण्टेसरी स्कूल की शिक्षिकाओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में रईस सिद्दीकी, अल्लन बहराईची, लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी ‘मृदुल’, डा. मुबारक अली, पी.के. प्रचण्ड आदि कवियों एवं शायरों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं जबकि कलेक्ट्रेट के भानू जायसवाल ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव पंचायती राज राकेश कुमार व विशेष सचिव नियोजन अंकित कुमार अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह सहित कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भवन परिसर में स्थापित त्रिमूर्तियों, शहीद पार्क में स्थापित मूर्तियों एवं शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर एवं शहीद पार्क में पौधरोपण भी किया। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी से हुआ। जनपद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। विद्यालयों द्वारा बच्चां को आनलाइन स्वतन्त्रता संग्राम के इतिहास एवं देश पर शहीद हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल बहराइच स्थित (ब्लड बैंक) में स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम हेतु पंजीकरण, जन-जागरण एवं रक्तदान तथा मरीज़ों को फल वितरण किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम कक्ष में विचार गोष्ठी तथा सॉयकाल में नगर पालिका हॉल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकारिणी और कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच पवन कुमार व अर्बन के नोडल डॉ. पी.के. वर्मा ने कोरोना वारियर्स डॉ. पियूष साहू व सुधीर उपाध्याय, ए.एन.एम. श्रीमती मीरा जोशी, उप निरीक्षक बीरबल, पुलिस आरक्षी योगेन्द्र कुमार यादव, सफाई नायक फहीम व अजय चैधरी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन एसबी.एम. गौतम मिश्रा, सफाई कर्मचारी तूफानी व श्यामू को शील्ड व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।