Bahraich News: विशेष टीकाकरण अभियान के लिए बनाएं प्रभावी माइक्रोप्लान-डॉ दिनेश
संवाददाता
बहराइच। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में ऑक्सीजन प्लाण्ट, आयुष्मान भारत व कोविड टीकाकरण की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। ऑक्सीजन प्लाण्ट स्थापना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि माह अगस्त के प्रथम सप्ताह में सभी ऑक्सीजन प्लाण्ट पूरी तरह से क्रियाशील कराना सुनिश्चित करें। आयुष्मान भारत योजना के तहत निर्गत किये जा रहे गोल्डेन कार्ड के प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि इस कार्य में अभी और अपेक्षित सुधार लाकर शत प्रतिशत पात्र लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाय। कोविड टीकाकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि द्वितीय डोज के टीकाकरण की रणनीति बनाकर वैक्सीनेशन बढ़ाया जाय। साथ ही 03 अगस्त 2021 को संचालित होने वाले विशेष कोविड टीकाकरण अभियान में निर्धारित 50 हजार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए अभी से प्रभावी माइक्रोप्लान तैयार करते हुए मेनपावर बढ़ाकर अभियान के दौरान शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के लिए रणनीति बनायी जाय। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, सीएमएस डा. ओ.पी. पाण्डेय, एसीएमओ डा. जयन्त कुमार, डीडीएचईआईओ बृजेश सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310