Bahraich News : रिसिया की मुख्य सेविका कोरोना पॉजिटिव

संवाददाता

बहराइच। सीडीपीओ कार्यालय रिसिया की मुख्य सेविका की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। मंगलवार को लखनऊ से एक अस्पताल से जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी फोन से दी गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लोगों में खलबली मच गई है। रिसिया व विकास भवन के कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया गया है।
सीडीपीओ कार्यालय रिसिया की एक मुख्य सेविका ने लखनऊ स्थित इन्दिरा आईवीएफ अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सैम्पल दिया था। जांच के बाद मंगलवार को अस्पताल से फोन से जानकारी दी गई कि उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आते ही विभाग में अफरा-तफरी रही। 6 जून को मुख्य सेविका विकास भवन में जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के कक्ष संख्या 6 व 9 में किसी कार्य से गई थी। मंगलवार को कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय तथा सीडीपीओ कार्यालय रिसिया को तीन दिनों के लिए बंद करा दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी जीडी यादव ने मंगलवार को निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार लखनऊ को पत्र भेजकर मामले से अवगत करा दिया है।

error: Content is protected !!