Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबहराइचBahraich News: महिला सशक्तिकरण में आरसेटी का एक और कदम

Bahraich News: महिला सशक्तिकरण में आरसेटी का एक और कदम

बीसी सखी (बैंक मित्र) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

संवाददाता

बहराइच। इण्डियन बैंक स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 06 दिवसीय बीसी सखी (बैंक मित्र) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, परियोजना निदेशक अनिल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी तेजवापुर चन्द्र भूषण यादव, जिला मिशन प्रबन्धक राष्ट्रीय आजीविका मिशन अनुराग पटेल की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में कुल 22 प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने महिलाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर बीसी केन्द्र स्थापित करने एवं वित्तीय सुविधा का लाभ जन-जन पहुचाने के लिये प्रेरित किया। उन्होने कहा इससे आप लोग आत्म निर्भर बनेंगी। साथ-साथ अपने ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन का लक्ष्य प्राप्त कर देश के विकास में भी योगदान करेंगी। उन्होंने अपने कर कमलों द्वारा प्रशिक्षण का सहभागिता प्रमाण पत्र भी वितरित किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को एक ग्राम पंचायत एक बी.सी. के अर्न्तगत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा प्रशिक्षण के लिये भेजा गया था। सभी महिलाएं विभिन्न ब्लाक के अर्न्तगत विभिन्न समूहों से जुडी हुई थी। इस अवसर पर नकछेद प्रसाद पूर्व एफएलसी आरआरबी बहराइच, जगत राम पूर्व एफएलसी, राजेश कसौधन, सनी कुमार, अतुल सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular