Bahraich News : प्रेम प्रसंग में युवक की धारदार हथियार से हत्या

संवाददाता

बहराइच। जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत घर में घुसे एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने मृतक का गुप्तांग भी काट डाला। घटना का कारण अवैध प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा प्रकरण में नामजद चार अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, रिसिया थाना क्षेत्र के शंकरपुर के मजरे कमलाजोत निवासी सकीर अहमद (40) पुत्र असगर अली बीती रात गांव के ही तिवारी लाल सोनी पुत्र राम गोपाल के घर में दबे पांव घुसा। इसी दौरान पहले से घात लगाए आधा दर्जन लोगों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। सकीर की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े। इसके बावजूद किसी की भी तिवारी लाल के घर में घुसने की हिम्मत नहीं हुई। सकीर अहमद की मां किस्मतुल ने अपने बेटे को घर में नहीं देखा, तो उसे अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने यूपी डायल 112 को फोन से सूचना दी। पीवीआर मौके पर पहुंची, तो तिवारी लाल के घर के आंगन में सकीर अहमद की खून से लथपथ लाश मिली। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाश कब्जे में ले लिया। मृतक की मां किस्मतुल की तहरीर पर तिवारी लाल सोनी सहित पांच को नामजद कर बलवा और हत्या की धाराओं केस दर्ज किया गया है। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि अवैध प्रेम प्रसंग हत्या की वजह बना है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!