Bahraich News : पोषण किट की खुराक से मुस्कराएगी जिंदगी
डीएम की प्रेरणा से क्षय रोग से ग्रसित 100 बच्चों को मिलेगी पोषण किट
संवाददाता
बहराइच। पोषण विशेषज्ञों की मदद से सेव द चिल्ड्रेन संस्था ने स्थानीय अनाजों व फलों से एक ऐसी किट तैयार की है, जो पोषण से भरपूर है। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र की प्रेरणा से की गयी यह पहल कुपोषित बच्चों सहित टीबी से ग्रसित बच्चों को सुपोषित करने में मदद करेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश सिंह ने बताया कि जनपद में क्षय यानि टीबी रोग से 18 वर्ष की आयु तक के करीब 100 बच्चे ग्रसित हैं। इलाज के दौरान क्षय रोग से ग्रसित इन बच्चों को दवाओं के साथ-साथ पोषण की भी विशेष आवश्यकता होती है। इसके लिए सरकार निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपए प्रति माह मरीज को देती है। परंतु जानकारी के अभाव में मरीज इन पैसों से पोषण की संतुलित मात्रा ले पाने में सक्षम नहीं होते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की प्रेरणा से संस्था सेव द चिल्ड्रेन ने पहल की और पोषण विशेषज्ञ की मदद से एक ऐसी किट तैयार की जिसमें न सिर्फ सभी प्रकार के पोषक तत्व शामिल हैं, बल्कि इसमें उपयोग होने वाली सभी सामग्री स्थानीय रूप से उपलब्ध है। जिलाधिकारी की दूरदर्शिता से न सिर्फ बच्चों के पोषण स्तर में 15 से 25 फीसदी सुधार होगा बल्कि लोग पोषण के अलग-अलग स्थानीय सामग्री से परिचित भी होंगे। जनपद के दो ब्लॉक पयागपुर मे चिन्हित 160 कुपोषित बच्चों को और हुजूरपुर में चिन्हित 120 कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित की गयी। पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सन्दीप मिश्रा ने बताया कि संस्था सेव द चिल्ड्रन की ओर से मंगलवार को पयागपुर विकास क्षेत्र के कुपोषण से प्रभावित कुल 160 बच्चों को 320 पोषण किट प्रदान किया गया। वितरण कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ विपिन लिखोरे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान संस्था के राज्य प्रतिनिधि डॉ. अभिषेक मिश्रा, कार्यक्रम प्रबन्धक अनुपम शुक्ल, सहायक प्रबंधक अनिल तिवारी, आशुतोष द्विवेदी व अन्य उपस्थित रहे। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि सभी क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को प्रथम चरण में दो-दो पोषण किट वितरित की जाएगी। इसमें चुने हुये ऐसे स्थानीय अनाज व फलों को शामिल किया गया है जिसमें सभी प्रकार के पोषक तत्व शामिल हैं। यह बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के साथ ही उन्हे शीघ्र स्वस्थ होने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें : दुबई वर्ल्ड एक्सपो में जिले का नेतृत्व करेगा 12वीं का छात्र बीरू
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310