Bahraich News : पेड़ से लटक कर प्रेमी-प्रेमिका ने दे दी जान
संवाददाता
बहराइच। जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक बाग में आम के पेड़ से युवक व युवती की लाश रस्सी के फंदे से लटकती मिली है। कहा जाता है कि दोनों के परिजनों की ओर से इस प्रेम संबंध का विरोध करने के कारण दोनों ने खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, दरगाह थाने के एक गांव स्थित बाग में शनिवार की सुबह राहगीरों ने बाग में आम के पेड़ की डाल से एक 25 वर्षीय युवक व 20 वर्षीय युवती का शव रस्सी के फंदों में लटकते देखा। यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जुटने लगी। किसी ने इसकी सूचना थाने में दी। सीओ सिटी व प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों लाशों को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीओ सिटी टीएन दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।