Bahraich News: पर्याप्त वैक्सीन न मिलने से टीकाकरण अभियान को झटका

संवाददाता

बहराइच। आबादी के हिसाब से जिले में प्रतिदिन 90 से 126 टीकाकरण शिविर का संचालन होना चाहिए। जिस पर प्रतिदिन 40 हजार डोज वैक्सीन की आवश्यकता है। लेकिन मुख्यालय की ओर से महज 10 हजार डोज वैक्सीन ही मिल रही है। जिससे सभी सत्र संचालित नहीं हो पा रहे हैं। सभी सत्र संचालित न होने से अस्पताल पहुंचने वाले बिना वैक्सीनेशन के ही लौट रहे हैं। अब हफ्ते में बुधवार व शनिवार को राष्ट्रीय टीकाकरण के चलते महज 20 सत्र ही संचालित हो रहे हैं।
जिले की आबादी लगभग 42 लाख है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों को छोड़कर अन्य लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए रविवार को छोड़कर प्रतिदिन टीकाकरण शिविर संचालित हो रहा है। लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों पर मांग के सापेक्ष टीका नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे टीका लगवाने पहुंचने वाले लोग बैरंग लौट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रतिदिन 90 से 126 केंद्रों पर टीकाकरण सत्र संचालित होना चाहिए। जिसके लिए लगभग 40 हजार डोज वैक्सीन मिलनी चाहिए। लेकिन अयोध्या और लखनऊ मुख्यालय से भरपूर मात्रा में टीका नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसका असर टीकाकरण शिविर पर भीड़ पड़ रहा है। नियमित टीकाकरण के चलते भी कोरोना से बचाव की वैक्सीन नहीं लग पा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सप्ताह में बुधवार व शनिवार को बच्चों को टीका लगाया जाता है। जिसके चलते सभी सत्रों का संचालन कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का संचालित नहीं हो पाता है। कुछ यही हाल शनिवार को भी हुआ। जिले के 20 सत्र पर ही टीकाकरण संचालित हो सका। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण ही नहीं हुआ। प्रभारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. जयंत कुमार ने बताया कि अब तक जिले के 921062 लोगों को टीका की पहली और दूसरी डोज लग चुकी है। उन्होंने बताया कि लखनऊ द्वारा जितना वैक्सीन भेजा जाता है, उसका प्रयोग स्वास्थ्य केंद्रों पर हो जाता है। शनिवार को फखरपुर, मिहींपुरवा, पयागपुर, हुजूरपुर विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण नहीं हो सका। स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लोग बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस लौट गए। लोगों में वैक्सीन न मिलने की नाराजगी भी दिखी।

यह भी पढ़ें :  दलित युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!