Bahraich News : पत्रकारों ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भेजा मांग पत्र

संवाददाता

बहराइच। गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के मामले को लेकर यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) द्वारा राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मामले के दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। उपजा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश को सौंपा। उपजा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, महामंत्री महेश कुमार गुप्ता, पत्रकार मोहित सोनी, अतुल गौड़, जगदंबा सिंह, अमित गुप्ता आदि ने कहा कि गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी ने संबंधित पुलिस थाने पर कुछ दिन पहले ही प्रार्थना पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे सूचना जरूर लीक कर दी। पुलिस से शिकायत किए जाने पर नाराज दबंगों ने पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मार दी, जिनकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सरकार ने इस मामले में पीड़ित परिवार को दस लाख रुपए की आर्थिक मदद तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की, लेकिन यह कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। इस मामले की जांच कराकर सभी दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए तथा पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए। ज्ञापन में यह मांग भी की गई है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। पटना रोड पर हमला करने वालों के विरुद्ध गैंगस्टर/गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए तथा घटना में मारे गए पत्रकार पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाना चाहिए।

error: Content is protected !!