Bahraich News: नवनियुक्त 106 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित
संवाददाता
बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 पदों के सापेक्ष अवशेष नवनियुक्त अध्यापकों को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति वितरण समारोह के अवसर पर विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी द्वारा जनपद के 106 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने नवनियुक्त शिक्षकों का आहवान किया कि आप लोग अध्यापक के तौर पर नहीं बल्कि अभिभावक जैसा बच्चों से साथ व्यवहार करें। बेसिक शिक्षा के बच्चों को संस्कार व पोषण के हिसाब से बुनियादी शिक्षा दी जाय। बच्चों की भविष्य का नींव आपके हाथों में है। उनकी नींव मजबूत करने की जिम्मेदारी आप के कन्धों पर है जिससे बालक,बालिकाएं आगे चलकर कुछ हासिल कर अपना मनचाहा मुकाम पा सके। आप ही लोग बच्चों के भविष्य को अच्छे से बनाकर उन्हें तैयार कर सकते है। उन्होंने नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा अधिनियम के तहत साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त नवनियुक्त अध्यापकों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने की हिदायत देतु हुए प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प लें। कार्यक्रम को अन्य लोगों ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, प्राचार्य डायल उदयराज, बीएसए अजय कुमार, पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वय व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष तिवारी ने किया।
यह भी पढ़ें : 18 डिफाल्टर अधिकारियों का एक दिवस का वेतन रुका
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310