Bahraich News : दो स्टाफ नर्स समेत 44 नए कोरोना संक्रमित
संवाददाता
बहराइच। जिले में शनिवार की रात तक दो स्टाफ नर्स सहित 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 20 नगर तथा 24 ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज शामिल हैं। संक्रमित मरीजों को होम क्वारन्टीन किया गया है। बहराइच में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है। शनिवार की रात तक बहराइच में शहर व ग्रामीण क्षेत्र की दो स्टाफ नर्स सहित 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित मरीजों में 20 शहर तथा 24 मरीज जिले के विभिन्न ब्लाकों के गांवों के हैं। सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि जिले में शनिवार को 44 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1325 हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 444 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 601 मरीज अभी भी एक्टिव हैं।