संवाददाता
बहराइच। जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज में तीन दिन में दो बच्चों की जान लेने वाला तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गई, जिससे ग्रामीणों के साथ वनकर्मियों ने भी राहत की सांस ली है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार मोतीपुर रेंज के बनभुसरी इलाके में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग, बहराइच के मोतीपुर रेंज तहत मौजा-चन्दनपुर के ग्राम-खाले बलैया में 30 जुलाई को तेंदुए ने अचानक हमला कर राममनोरथ के छह वषीर्य पुत्र अभिनन्दन को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई थी।
उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने तेंदुए के मूवमेंट का पता लगाते हुए खाले बढैया गांव में 31 जुलाई को तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा (ट्रैपिंग केज) लगाया गया। उन्होंने बताया एक अगस्त को मौजा-चन्दनपुर के कलन्दरपुर निवासी देवतादीन की छह वषीर्य पुत्री अंशिका को घर के आंगन से तेंदुआ उठाकर ले जाया और बच्ची की खोपड़ी दो अगस्त की सुबह घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में मिली थी। सूत्रों के अनुसार दो बच्चों की जाने देने वाले तेंदुए को पकड़ने के लिए दूसरा पिंजरा कलन्दरपुर में लगाया गया था। उन्होंने बताया कि कलन्दरपुर में लगे पिंजरे में सोमवार रात्र करीब एक बजे तेंदुआ कैद हो गया। पकड़े गए तेंदुए को विभागीय पशुचिकित्सक डॉ. वीरेन्द्र कुमार वर्मा से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। उन्होंने बताया की पिंजरे में कैद मादा तेंदुआ होने की पुष्टि की गई है तथा उसकी दो से सवा दो वर्ष है एवं पूर्ण रूप से स्वस्थ है। पकड़ा गया तेंदुआ पशुचिकित्सक की रिपोर्ट के अनुसार स्वस्थ है तथा प्राकृतिक वास में छोड़े जाने योग्य है।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
