Bahraich News : दुबई वर्ल्ड एक्सपो में जिले का नेतृत्व करेगा 12वीं का छात्र बीरू

ग्राम समसा तरहर के किसान का बेटा है चयनित छात्र

संवाददाता
बहराइच। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा दुबई में 01 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड एक्सपो 2021-22 में देश के प्रत्येक आकांक्षात्मक जनपद से दशमोत्तर कक्षा में अध्ययनरत 01-01 मेधावी विद्यार्थी को प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। चयनित मेधावी विद्यार्थी के यात्रा व अन्य व्यय का वहन भारत सरकार द्वारा किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि दुबई में आयोजित वर्ल्ड एक्पो 2021-22 में प्रतिभाग करने हेतु आकांक्षात्मक जनपद से 01-01 मेधावी अभ्यर्थियों के चयन हेतु 23 अक्टूबर 2021 को आयोजित हुई लिखित परीक्षा में श्री सरस्वती इण्टर कालेज रिसिया में कक्षा 12 के साहित्यिक वर्ग के छात्र बीरू कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उक्त परीक्षा में सभी बोर्डों अन्तर्गत दशमोत्तर में अध्ययनरत 40 मेधावी विद्यार्थियों के बीच आयोजित हुई लिखित परीक्षा में बीरू कुमार का चयन किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैम्बर में मेधावी छात्र बीरू से भेंट कर मेडल, ट्राफी व मिष्ठान भेंटकर सम्मानित करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में चयनित होने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम बाजपेयी, विद्यालय स्टाफ केशवराम यादव व संतोष शुक्ल मौजूद रहे। प्रधानाचार्य श्री बाजपेयी ने बताया कि ग्राम समसा तरहर निवासी छात्र बीरू कुमार के पिता लाल बहादुर एक सीमांत कृषक हैं। उन्होंने बताया कि बीरू कुमार का चयन होने से विद्यालय के साथ-साथ छात्र के गॉव में उत्सव जैसा माहौल है।

यह भी पढ़ें : नकली ‘आधार’ बनाने की पड़ताल में जुटी ATS

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!