Bahraich News: दीपावली मेले का भव्य शुभारम्भ
संवाददाता
बहराइच। शासन के निर्देशानुसार जनपद के नगर पालिका परिषद बहराइच में 04 नवम्बर तक गेंदघर मैदान में आयोजित भव्य दीपावली मेला का सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, पूर्व मंत्री सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, सीओ सिटी विनय कुमार दुबे, प्रभारी कारागार अधीक्षक आनन्द कुमार शुक्ला व अन्य अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकड़ीवाल, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, विधायक बलहा के प्रतिनिधि आलोक जिन्दल, पार्टी पदाधिकारी व समाज सेवी डा. प्रज्ञा त्रिपाठी, जितेन्द्र सिंह जीतू, सुदामा प्रसाद मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी रेहान खां सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन व अन्य सम्बन्धित के साथ फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर भव्य मेले का शुभारम्भ किया। मेले के आयोजन के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आये हुए अतिथियों का जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा स्वागत किया गया। दीपावली मेले में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी स्टालों के साथ निजी प्रतिष्ठानों द्वारा भी स्टाल लगाये गये है। इसके अलावा मेले में बच्चों के लिए झूले इत्यादि का भी माकूल प्रबन्ध किया गया है। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि टी0पी0 शाही, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, ईओ नगर पालिका परिषद दुर्गेश्वर त्रिपाठी, पीओ डूडा संजय सिंह, बीएसए अजय कुमार व अन्य अधिकारी, गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, समाजसेवी, मीडिया प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, शिक्षक, शिक्षकाएं व भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : राज्यमंत्री ने फीता काटकर किया दीपावली मेले का शुभारंभ
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310