Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबहराइचBahraich News: त्यौहारों पर नहीं निकाला जा सकेगा कोई जुलूस

Bahraich News: त्यौहारों पर नहीं निकाला जा सकेगा कोई जुलूस

संवाददाता

बहराइच। कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन कराते हुए श्री मॉ दुर्गा पूजा (नवरात्रि), दशहरा पर्व, प्रतिमा विसर्जन, बारावफात आदि अन्य आसन्न त्यौहारों के अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में तहसील नानपारा सभागार में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। पीस कमेटी की बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने स्पष्ट किया कि जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। एक-एक गतिविधि पर सर्तक दृष्टि रखी जा रही है। माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा। त्यौहारों के अवसर पर किसी प्रकार के जुलूसों का आयोजन शासन द्वारा प्रतिबन्धित है। जिलाधिकारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि त्यौहारों के अवसर पर बिजली, पानी, साफ-सफाई के साथ-साथ गुड पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। इसके लिए सभी सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : जिले के पांच लाख उपभोक्ता नहीं जमा कर रहे बिजली बिल!

जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने पीस कमेटी की बैठक के माध्यम से शान्ति समिति के सदस्यों एवं दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों, धर्मगुरुओं, क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रातजनों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुलकर त्यौहार मनाये जाने की अपील की। डॉ. चन्द्र ने कहा कि सभी नागरिक जागरूक रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। समाज के बुजुर्ग व संभ्रान्त जन विशेषकर युवाओं को संयमित व्यवहार करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर एसडीएम नानपारा राम आसरे वर्मा, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, तहसीलदार नानपारा अमरकान्त वर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नानपारा अब्दुल मुहीद, केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, महामंत्री पवन सिंह राठौर, व्यापार मण्डल नानपारा के महामंत्री तेज प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष गोपाल टेकड़ीवाल व याकूब अली, संगठन मंत्री जफर हुसैन, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नानपारा अब्दुल वहीद, अध्यक्ष मदरसा बदरूल उलूम मौलाना जफर कमाल, प्रिंसिपल मदरसा खैरूल उलूम मो. सालिम कासमी सहित सै. अख्तर हुसैन जाफरी, हाफिज मुईनुद्दीन कादरी, बबलू सिंह, राजेश, राधे, दिनेश वर्मा, छत्रपाल व अन्य संभ्रान्त एवं गणमान्य जन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : चौंक जाएंगे इस प्रेग्नेंट टीचर के गिरफ्तारी के कारण जानकर!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular