Bahraich News : तीन तलाक देने का आरोपी पति गिरफ्तार

संवाददाता

बहराइच। एक युवती के पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक दे दिया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित दो को नामजद कर केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने नामजद पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसपी डा. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि रुपईडीहा थाने के मधुवन गांव निवासी नूर मोहम्मद की बेटी अतीकुननिशां की शादी नेपाल के बांके जिले के पुरैनी के किंधरियनपुरवा निवासी अब्दुल रहमान पुत्र हकीम के साथ हुई थी। युवती का पति परिवार सहित मधुवन गांव में ही रह रहा था। दहेज की मांग पूरी न होने पर पीड़िता को पति ने तीन तलाक दे दिया था। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर पति सहित दो को नामजद कर दहेज उत्पीड़न अधिनियम व मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 के तहत केस दर्ज कराया था। एसएचओ प्रमोद कुमार सिंह को आरोपियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए गए थे। एसएचओ को शनिवार देर शाम भनक लगी कि अब्दुल रहमान रेलवे स्टेशन रोड पर देखा गया है। जिस पर उपनिरीक्षक उपेन्द्र सिंह, सिपाही श्याम बिहारी चौहान ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!