Bahraich News : डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षकों व शिक्षामित्रों का वेतन रोका

संवाददाता

बहराइच। परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्थाओं को परखने और शासन की मंशा के तहत कायाकल्प सहित तमाम कार्यों को देखने के लिए बीएसए दिनेश कुमार यादव ने रिसिया ब्लॉक के लगभग एक दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनेक खामियां उजागर हुईं, जिसके बाद बीएसए ने अनुपस्थित व लापरवाह शिक्षकों व शिक्षामित्रों का अग्रिम आदेश तक वेतन-मानदेय रोकते हुए एक सप्ताह में स्पष्टीकरण तलब किया है।
उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी रिसिया को आदेश का अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए जब प्राथमिक विद्यालय सखौली 10.40 बजे पहुंचे तो विद्यालय बन्द मिला। यहां पर कायाकल्प सहित तमाम खामियां मिली। विद्यालय परिसर में प्लान्टेशन एवं घास लगी पाई गई। वहीं परिसर में गंदगी भी मिली। ग्रामीणों ने बताया कि यहां तैनात शिक्षक-शिक्षामित्र लॉकडाउन से अब तक नहीं पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय लीलापारा के निरीक्षण में विद्यालय बन्द मिला। विद्यालय एसीआर में भी कोई काम नहीं हुआ और न ही बाउण्ड्री बनी पाई गई। प्रावि दर्जीपुरवा के निरीक्षण में जब बीएसए 11 बजे पूर्वान्ह पहुंचे तो यहां भी विद्यालय बन्द मिला और तमाम खामियां पाई गईं। उच्च प्राथमिक विद्यालय लखैया के निरीक्षण में विद्यालय बन्द पाया गया। प्राथमिक विद्यालय कविराज गांव भी बन्द मिला, जबकि शिक्षामित्र पवन कुमार उपस्थित मिले। मगर विद्यालय की चाभी उनके पास नहीं थी। वहीं अन्य खामियां भी बीएसए को मिली। संविलयन विद्यालय अलस्तपुरवा जूनियर अनुभाग बन्द मिला।
प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र विष्णु मोहनी स्कूल पहुंची थी, जबकि कायाकल्प के तहत भी कोई कार्य नहीं हुआ। वहीं प्राथमिक विद्यालय में भी एसीआर में दरवाजा, खिड़की एवं रंगाई पोताई का कार्य नहीं हुआ है। जबकि मनीष कुमार और प्रदीप कुमार सहायक अध्यापक 14 जुलाई से बिना सूचना के गायब पाए गए । वहीं माधव सिंह सोलंकी सहायक अध्यापक लॉकडाउन के बाद से निरीक्षण के दौरान तक अनुपस्थित मिले। सविलियन गोटुट्टी विद्यालय के निरीक्षण के दौरान तैनात चार शिक्षक व दो शिक्षामित्रों में प्रधानाध्यापक मो जाफर और सहायक शिक्षक विनोद कुमार के अलावा दोनों शिक्षामित्र उपस्थित मिले, जबकि शालिनी अग्रवाल एवं सरोज कुमार पाल सहायक शिक्षक 10 जुलाई एवं 5 जुलाई से विद्यालय से अनुस्थित हैं, जिनका अनुपस्थित दिन का वेतन बाधित किया गया है। वहीं प्रधानाध्यापक की भी लापरवाही उजागर हुई। प्राथमिक विद्यालय मौलवी गांव में शिक्षामित्र श्रीमती चन्द्रवती मौजूद मिलीं, वहीं कार्यरत शिक्षक बीआरसी पर अभिलेख जमा करने की बात बताई गई। इसपर बीईओ रिसिया से इस मामले में तीन दिन में जबाब तलब किया गया है।
प्राथमिक विद्यालय अमवा जोहर सिसई में उच्च प्राथमिक विद्यालय अमवा जोहर सिसई व प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक प्राची कटियार उपस्थित मिलीं, जबकि मो. नय्यर गैर हाजिर मिले। बीएसए को बताया कि गया कि गैर हाजिर शिक्षक बीआरसी पर अभिलेख जमा करने गए हैं। बीएसए ने बीईओ से इस मामले में तीन दिन में जवाब तलब किया है। वहीं प्राथमिक विद्यालय अमवा जौहर में तैनात सौरभ कुशवाहा भी अनुपस्थित मिले, जिनका वेतन रोककर उनसे जवाब तलब किया गया है। प्राथमिक विद्यालय नरसिंह डीहा के निरीक्षण में आरजू यादव व सिंधू पाण्डेय अनुपस्थित मिलीं। जबकि गीता सिंह 1 जुलाई से लगातार गैर हाजिर पाई गईं। वहीं रोमा सिंह 18 दिसम्बर से लगातार अनुपस्थित मिलीं।

error: Content is protected !!