Bahraich News : डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक

संवाददाता

बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उद्यमियों एवं व्यापारियों से सम्बन्धित समस्याओं पर विचार-विमर्श कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कृष्ण मोहन फूड्स प्रा.लि. के मुख्य गेट के ऊपर से 33 के.वी. विद्युत लाइन के स्थानान्तरण/अण्डरग्राउण्ड हेतु शासन को एमएसडीपी योजना के तहत भेजे गये प्रस्ताव के सम्बन्ध में बताया गया कि राज्य स्तरीय समिति द्वारा प्रस्ताव अनुमोदित कर भारत सरकार को प्र्रेषित कर दिया गया है।
डिगिहा चैराहा से गोण्डा रेलवे क्रासिंग तक जाम की समस्या के निराकरण के लिए बक्शीपुरा नई बस्ती रेलवे क्रासिंग के पास टैक्सी स्टैण्ड संचालन के सम्बंध में निर्णय लिया गया कि अपर जिलाधिकारी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच व एआरटीओ के साथ बैठक कर समस्या का समाधान कराये। छोटे लाल कोल्ड स्टोरेज के सामने बंद नाले के सम्बंध में जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध करायें। गल्ला मंडी परिसर में बरसात में जल भराव की समस्या के सम्बंध में मण्डी सचिव द्वारा बताया गया कि डीपीआर शासन स्तर पर स्वीकृत हो गया है बजट उपलब्ध होने पर समस्या का समाधान करा दिया जायेगा। औद्योगिक व्यापारी सुरक्षा फोरम से सम्बन्धित प्रकरण के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सम्बन्धित के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दिया गया है। इज आफ डूइंग बिजनेस में बिजली विभाग से सम्बन्धित प्रकरण में अधि. अभि. विद्युत को प्रकरण का एक सप्ताह में निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद ऋण योजना की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुवर ज्ञानन्जय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर सुरेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, एआरटीओ अशोक कुमार ग्रामोद्योग अधिकारी सुधीर दुबे व अन्य सम्बिन्धित अधिकारी, उद्यमी कुल भूषण अरोड़ा, ब्रजमोहन मातनहेलिया, अशोक कुमार मातनहेलिया, मनीष कुमार मल्होत्रा, गौरी शंकर भानीरामका, विजय केडिया, विकास मलानी, सुनील केडिया सहित अन्य उद्यमी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!